वो दाग ही क्या जो किसी पर लगे ही ना
बिना दाग के कोई संपूर्ण भी तो नहीं ना!
दाग ना होकर लोग सांपो को भी अपना मनाते है
पर दाग से ही लोगों ने लोगों को परखना सीखा ही है ना!
कहने को ये जिंदगी की कहानी का हिस्सा हुआ ना
फिर बिना दाग के हम अधूरे हुए ना
दाग ना होकर लोग लड़ना नहीं सीखते है
पर दाग से ही लोगों ने लड़ना सीखा ही है ना!
दाग ना देखे कोन गरीब और अमीर है ना
बस कर देता सबको दाग सहित है ना
दाग ना होकर अक्सर लोग अपनी पहचान भूल जाते हैं
पर दाग से लोगों ने नई पहचान बनाना सीखा ही है ना ।
दाग नहीं देखता कोन कितना पवित्र है ना
बस कर देता बुरे कर्मो का फल घोषित ना
दाग ना होकर अक्सर लोग भूल जाते बुरे कर्मो का फल
पर दाग से ही लोगों ने दुबारा किसी को दर्द नही देना सीखा ही है ना !
simran Creations