दुनिया में बुराइयां ओर अच्छाई दोनों है।
फर्क इतना हे की आप किस पर चित रखते हैं
जब जब बुरी धटनाए घटती हे तभी कही पे अच्छी घटना ए भी घटित होती है।
अगर आप अच्छाई को देखोगे तो दुनिया खुबसूरत लगेगी
ओर बुराएओ पे चित रखोगे तो दुनिया एक बुरा ख्वाब लगेगी ।
ये आप पर हे की आपका देखने का नजरिया केसा है।