चन्द्रयान

नभ मंडल में गरज़ उठा है,
चन्द्रयान हमारा
सीना तान खड़े हुए हम,
है अभिमान हमारा
लाख लाख बधाई और धन्यवाद करते हैं,
मेरे भारत के वैज्ञानिकों
हम तुम्हें सलाम करते हैं
सपने आज साकार हुए
कि चांद पर हम उतर गए,
इस गौरवपूर्ण अवधि में,
खुशियों से चेहरे निखर गए
चाहें सपने टूट चुके थे,
पर हौसले बुलंद थे
जिद्दी दिल के आगे ,
सारे मुश्किलें बौने हुए
एक विफलता ने सभी,
सफलताओं के राह खोलें
हारकर जीते तभी,
आज चांद पर झंडा गाड़ दिए
इसरो की मेहनत ने,
एक नया रंग लाई है
आज विश्व भी देख रहा है,
हमने बुलंदी पाई है
भारत का बाहुबली,
आज चांद पर उतरा है
पूरे संसार के ऊपर,
तिरंगा लहरा है।
Er. Vishal Kumar Dhusiya

Hindi Thought by Er.Vishal Dhusiya : 111907429
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now