#Hanuman
भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.
पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
बड़े वो भक्त महान हैं...
जिनको श्रीराम का वरदान है गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है संकट मोचन वो हनुमान हैं..
मां अंजनी का लाल करता अपने भक्तों को निहाल,
पहनकर लंगोटा कर देता शत्रुओं को बेहाल....
जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें चले,
अपना किनारा,हिल जाए संसार,
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा....
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं.....
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं 🙏🏻