“तो आपको लगता है, की उसके ये मार्क्स मेरी वजह से कम हुए है?”, चंचल की तरफ देखते हुए ध्रुव ने पूछा।
“तुम्हारी वजह से ज्यादा, तुम्हारे लिए कम हुए है, ये लगता है। अब मुझे ये जानना है, की क्या तुम्हारी और निया से इस बारे में की कोई बात हुई है? कल नीतू और दीवेश आखिरी वाला पार्ट टेस्ट करेंगे, अगर उसमें भी कोई गड़बड़ छोड़ी है उसने, तो मुझे अभी बता दो।"
-Vo Pehli Baarish, Part - 40, Daanu