कभी मॉम तो कभी मम्मी बन जाती हो।
कभी अम्मा तो कभी अम्मी बन जाती हो।
कभी माँ कभी महतारी तो माई बन जाती हो।
तुम हमेशा गहरे ज़ख्म की दवाई बन जाती हो।
तुम्हारा नाम अनेक पर रूप एक ही होता है।
तुम्हारी नज़र में न कोई बड़ा न कोई छोटा होता है।
तुम्हारा त्याग तुम्हारा स्नेह न कोई भुला पायेगा।
दुनियां जब तक रहेगी तेरा कर्ज़ कोई न चुका पायेगा।
मां प्रणाम है तुझे सलाम है तेरे मातृत्व अहसास को
तुम जीवन हो तुम अमर हो और तुम बहुत खास हो।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Happy mothers day to all off you💐💐💐
-arjun allahabadi