कोई तो हो जो मुझे हर गम से बचाए
कहे मुझसे कि तुम क्यों आँसू छुपाये बैठी हो
बह जाने दो इन्हें
कोई तो हो जो सुने मेरे दिल की बात
मुझसे भी पहले
कहे मुझसे तुम्हारा दिल सिर्फ तुम्हारा नहीं उसपर मेरा नाम लिखा है
कहे मुझसे दर्द जो छुपा रखा है इस दिल में
अपना सा लगता है मुझे
कहे मुझसे सारे जहाँ की बात भूल कर सिर्फ
महसूस कर उस पल को जब आँखों ने आँखों से बात की थी
कोई तो हो जिसके कंधे पर सर रखूँ और भूल जाऊँ दुनिया को
याद रहे तो बस उसकी मेरी वो प्यारी मीठी बातें
कहे मुझसे इन कंधों पर बिखरी तुम्हारी जुल्फें एक साया है मुझपर तुम्हारा जिसे हमेशा मैं अपने पास रखना चाहूंगा
कहे मुझे हाँ इश्क है मुझे तुमसे
हाँ इश्क है मुझे तुमसे