लिखना चीजों को खूबसूरत बनाने की एक प्रक्रिया है।मेरा घर वास्तव में खूबसूरत है।इसे बार-बार साफ करना हमेशा जवान रखने जैसा है।अक्सर दोस्तों से कहता हूं मेरा घर मेरी तरह जवान है क्योंकि यहां जाले नहीं,धूल नहीं।सारी चीजें व्यवस्थित हैं।जब भी घर पर लिखने के बाद उसे पढ़ता हूं मुझे अपना ही घर और खूबसूरत नजर आता है।