वक्त को भी वक्त चाहिये वक्त बदलने के लिए ..
यूँही नहीं पलट जाते आसानी से सितारे ...
थोड़ा तो सबर कर ये मुसाफिर अपने वक्त का ....
फिर तू भी छायेगा आसमा में सितारों सा ....
वो भी तो वक्त है जो सब करता है ....
तू बस रख हौसला और कार कोशिस वक्त के लिए ..
एक दिन वो सुबह भी आयेंगी ....
जिसकी हर पल आरजू तूने की थी ....
वक्त खुद ही लायेगा तेरे दमन में खुशियां ....
जिसकी गुजारिश तूने की थी ....
Dr.Divya