*🔱॥ ॐ नमः शिवाय ॥🔱*
*🔥श्री शिव वंदना 🔥*
*🔥प्रातः स्मरामि भवभीतिहरं सुरेशं गंगाधरं वृषभ-वाहनमम्बिकेशम्* *खट्वाङ्गशूलवरदाभयहस्तमीशं* *संसार-रोगहर-मौषधमद्वितीयम्🔥*
*🔥भावार्थ: संसार के भय को नष्ट करने वाले, देवेश, गंगाधर, वृषभवाहन, पार्वतीपति, हाथ में खटवांग एवं त्रिशूल लिए हुए और संसार रूपी रोग का नाश करने के लिए अद्वितीय औषध स्वरूप, अभय एवं वरद मुद्रायुक्त हस्तवाले भगवान् शिव का मैं प्रातःकाल स्मरण करता हूँ🔥*
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
🔥🔱🔥🔱🔥🔱🔥🔱
*सुप्रभात मित्रों----*
*ॐ नमः शिवाय*।
*आजका दिवस परम मङ्गलमय हो। त्रिनेत्रधारी, देवाधिदेव महादेव जी की कृपा दृष्टि सदा आपके परिवार में बनी रहे।सुख,शान्ति व ऐश्वर्य की प्राप्ति के साथ आमोद प्रमोद युक्त मधुरिम दिवसावसान हो।पारिवारिक सम्बन्धों में परस्पर सहयोग के साथ प्रेम,स्नेह व अनुरागपूर्ण मधुरता युक्त सद व्यवहार से सपरिवार हर्षित होते रहें।सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः ,सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित दुःख भागभवेत ।परम् पुनीत मङ्गलमय कामना करते हुए सादर यथोचित शुभ प्रणाम।आपका सपरिवार स्नेहिल शुभाकांक्षी ।ॐ हर हर हर महादेव*। जय सियाराम जी।