हे प्रभु ! पापी को सजा दो
हे प्रभु ! पापी को सजा दो।
अपराधी की चिता सजा दो।
आओ पापियों का क़ज़ा दो।
युद्धभूमि में हाहाकार मचा दो।
आ आकार तांडव रचा दो।
जग में सत्य का नाम बचा लो।
न तो इसकी हमें रजा दो ।
निष्ठा हमारे रक्त में पचा दो।
जीत की हमें ऋचा दो।
सत्य की हाथ में धजा दो।
-दीपेश कामडी 'अनीस'