नज़दीकियां
"आए दिन आप और आपके भाई में कहासुनी होती रहती है, मगर आप हैं कि किसी न किसी बहाने से उनसे बात करते रहते हैं जबकि वे आपको अक्सर अपशब्द भी कह देते हैं । जब अलग हो गए हैं तो उनसे कोई संबंध ही क्यों रखते हैं"? पत्नी ने अपने पति से पूछा।
उनके पति ने जवाब दिया, " इससे हमारे बीच नज़दीकियां तो बनी रहती हैं, भले ही खटास भरी हों। उस कटुता को तो कभी भी दूर किया जा सकता है परंतु आपस की दूरियां बढ़ जाय तो उसे खत्म करना आसान नहीं होता"।
आर 0 के 0 लाल