#मुश्किल
कितना मुश्किल होता है न अपना हाले दिल बयां करना। तिनका तिनका करके हिम्मत जूटाना पडता हैं।किसी का भरोसा जितना पडता हैं, किसी के विश्वास रूपी समंदर को पार करना होता हैं। तब जाकर आप किसी के दिल में अपनी जगह बना पाते हैं। और फिर एक छोटी सी गलती आपकी ये सब मेहनत पर पानी फेर जाती हैं।
मुश्किलें तो मुश्किलें ही जिंदगी में पर जीता वहीं जो इन मुश्किलों से घबराया नहीं।