जब मैं बिमार होती हु तब मेरे सिर पर हाथ रख के सुलाया करती है,
वो है मेरी माँ...
जब उसकी तबियत अच्छी ना हो तब दवाई लेना भुल जाती है, पर हम में से किसी की तबियत अच्छी ना हो तब दवाई देना कभी नही भुलती,
वो है मेरी माँ...
जब हम में से किसी को परेशानी हो तब वो मन्नत भी रखती है और नजर भी उतारती है
वो है मेरी माँ...
जब कोई भी मुश्किल हो तब भी वो मेरे साथ ही होती है, और वो सच्चे रास्ते पे चलना सिखाती है,
वो है मेरी माँ...
वो गुस्सा भी करती है और बहुत प्यार भी करती है
वो है मेरी माँ...## Hir adhvaryu😘
......माँ कितना प्यार करती है ऐ कोई नहीं कह सकता, खुद माँ भी नहीं...कयोंकि ये एक अहेसास हैं।