#बेवकूफ
बेवकूफ या पागल
-----------------------
हम जंगल से गुजर रहे थे कार में तीन ही थे सब हम उम्र
ढलती उम्र के जवान । अचानक कार का एक पहिया निकल गया स्पीड कम थी इसलिए कोई हादसा नहीं
हुआ । उतर कर देखा पहिया तो मिल गया परंतु नट ढीले होने के कारण राह में कहीं खो गये थे । समस्या ये हुई कि बिना नट के पहिया लगे कैसे ?
जंगल में कोई दुकान या साधन भी दिखाई नहीं दे रहा था
कुछ दूर धुआं उठता दिखा। मेरा एक साथी नारंग बोला-
जरूर वहां कोई घर या बस्ती होगी ।
जब वहां पहुंचे तो वो एक पागलखाना था । वहां बोर्ड पर लिखा था 'सावधान खतरनाक पागल यहां रखें गये है ।
भारी गेट पर मोटा ताला था । हम वापस लौटने लगे तभी एक आवाज आई ' सुनो कौन हो'। छितरी बिखरी दाड़ी
अधेड़ उम्र का दुबला सांवला वह व्यक्ति अस्पताल की ड्रेस में था । 'यार इससे करता बताना पागल दिख रहा है '
नारंग फुसफुसाया'
'आप बताईए तो सही समस्या क्या है शायद मैं आपकी मदद करूं यहां विराट जंगल में कोई बस्ती नहीं है '
'क्या है भाई मेरी कार का एक पहिया निकल गया है
नट खो गये हैं आसपास कोई गैराज होता तो काम बन
जाता 'मैने उसे समस्या बताई ।
"आप ऐसा करो तीनों पहियों से एक एक नट निकाल कर
चौथा पहिया कस लो आगे शहर में जाकर एक एक नट और कसवा लेना "उसने सुझाया ।
वाह भाई क्या आइडिया दिया आपने !
आप इतने इंटेलीजेंट है फिर पागलखाने में क्यो ? मैंने तारीफ और प्रश्न दोनों एक साथ किये ।
भाई साहब -
'मै पागल हूं बेवकूफ नहीं ' उसके उत्तर ने हमें स्तब्द कर दिया ।