#शरारती
उस बच्चे की' बुद्धि परिक्षा' हो रही थी । पुरोहित जी ने एक कलम, छोटी सी छुरी और छोटा सा तराजू रखा था । बच्चा अगर कलम पकड़े तो पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बड़ेगा जैसे डाक्टर , इन्जीनीयर ,वकील आई ए एस या बड़ा अफसर। अगर छुरी पकड़ता है तो फौज में या पुलिस में जाने का भविष्य है और अगर तराजू में हाथ लगाया तो व्यापार के क्षेत्र में जाने का भविष्य होता ।
परंतु उस बच्चे ने पहले कलम जेब में डाला फिर चाकू दूसरे जेब में रखा और फिर तराजू बगल में दबाकर
पुरोहित की पोथी छीनने लगा ।
मां बाप चिंतातुर हो कर पुरोहित (पंडित जी) की और ताकने लगे ।
पंडित जी हंसते हुए बोले "चिंता न करें जजमान आपका बेटा होशियार है बड़ा होकर बड़ा नेता बनेगा , बड़े बड़े पढ़े लिखे आ ए एस , गुन्डे बदमाश पुलिस सब उसकी जेब में होंगे । आज की परीक्षा से तो यही साबित
होता है। "