एक प्रश्न आप लोगो से..
मैंने बचपन में एक कहानी का नाट्य रूप दूरदर्शन पर देखा था, कहानी और लेखक का नाम मुझे नहीं पता क्या कोई उस कहानी और उसके लेखक का नाम बता सकता है???
उस कहानी का दृश्य इस प्रकार है कि-
"एक कुआं होता है जिसकी सफाई करवाने पर तरह तरह की वस्तुएं निकलती है और प्रत्येक वस्तु की एक कहानी होती है, कुआं कि सफाई करने वाले को बाल्टी में रस्सी बांध कर अंदर भेजते है और वो हर बार किसी एक वस्तु के साथ बाहर आता है फिर उस वस्तु से संबधित व्यक्ति के दिमाग में एक कहानी चलती है"
प्रत्येक निकलती वस्तु के साथ कहानी और रोमांचक होती जाती है। मुझे खेद है कि इस कहानी का अंत में नहीं देख पाया, किंतु यदि आप में से कोई इस कहानी का नाम और लेखक का नाम बता सके तो मैं इसे दोबारा अवश्य पढ़ना चाहूंगा।🙏🙏🙏
#षणानन