दिल के कोने में, बचपन की यादों को छुपाये रखना
मन के आँखों में, वो सपने सजाये रखना
ना जाने कौन - सी घड़ी, बिछड़ने का फरमान ला दे
अपनों के रिश्तों में, अपनी कोई तस्वीर बसाये रखना
रखी है तस्वीर तेरी, दिल के यादों में
छोड़ आए थे जो टशन, तेरे इरादों में
तुझे भुलाना मुमकिन ही नहीं
जी रहे हैं आज भी, तेरे- मेरे बीच के वादों में
........ ✍️ पुष्पा शर्मा