तू मेरे घर का हिस्सा हैं, हिस्सा ही नही
तू मेरे जीवन का किस्सा है!
सोचती हूँ कभी- कभी अगर
तू ना होती मेरे साथ तो मेरा क्या होता!
मेरा जीवन जैसे तेरे बिना व्यर्थ सा होता
क्योंकि तुझसे मैने बहुत कुछ सीखा है!
तु मेरे दिल का एक हिस्सा है
आई है जब-जब मेरी राहो मे कठिनाई
तुने ही मुझे हौसला दिया है!
तु मेरे जीवन का आधार है!
आज भी हम साथ है
क्योंकि हम दोनों का एक -दूसरे की
के प्रति प्यार है!
जब भी मेरा मन होता है परेशान!
मिलकर तुझसे हो जाता है शान्त!
अगर जीवन में हो गयी सफल, यदि कोई पुछे
इस सफलता के पीछे किसका हाथ है यही
कहूंगाी," ये तो मेरी प्रिय मित्र का साथ है"
मुझ पर तेरा बहुत आभार है
तू मेरे जीवन का अमूल उपहार है!
मेरा कोटी- कोटी धन्यवाद भगवान के लिए!
मित्र के रूप में दिया है जो "अनमोल उपहार"के लिए
पूजा📝📋🖊