सभी भारतीय जनताओ को में निवेदन करना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री के लिए गए निर्णयो के मुताबिक हम 21 दिन तक घर में ही रहे और इस निर्णय का पालन करें ताकि इस कोरोना जैसी महा बीमारी को बढ़ने से रोक सकें। घर में ही रहकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दीजिए। अगर हम सब साथ मिलकर अपने प्रधानमंत्री के लिए गए निर्णय के मुताबिक उसका पालन करेंगे तो इस कोरोना जैसी महा बीमारी से बच पाएंगे। आज ही हमारे प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता को संबोधन करते हुए कहा था कि *जान है तो जहान है* तो आप सबको हाथ जोडकर निवेदन है कि घर में ही रहे और सुरक्षित रहें। प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है वह सब हमारे हित के लिए ही कहा है उसके लिए पूरा हिंदुस्तान उसका परिवार है। मोदी जी ने देश की जनता की सुरक्षा के लिए 21 दिन का *लोग डाउन* करके महामारी आपत्ति से बचने का उपाय बताया है तो देश के नागरिक होने के नाते हमें इसका पालन करना चाहिए। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर में ही रहे।
🙏🏻JAY HIND🙏🏻
🇮🇳JAY BHARAT🇮🇳
🙏🏻NIVYA KOTHARI🙏🏻