गम ने ठोकर दिया मैं गिर गया
मेरे गिरने पर भी गम मुस्कुराया
उठ कर मैंने मन को समझाया
नजरें चारों तरफ जो हमने फेरी
एक कोने में थोड़ी ख़ुशी थी खड़ी
बोली हमारी किस्मत थी बड़ी
आओ बाँट लेते है एक एक कतरा
थोड़ी ख़ुशी बांटने से हो जाती बड़ी
#आनंद
not in competition.
from USA