तुम्हारी नज़र में क्या है ,
न कोई जान पाता है ।
तुम्हारी नजर में मोहब्बत का
अहसास है शायद ....
दूर तक कोई सदा मेरा पीछा करती है ,
तेरी आँखों मे मेरा इंतेज़ार है शायद.…..
मैं जब भी तुझे मुस्कुराता देखता हूँ ,
लगता है कि दुनिया में एक तू ही
आफ़ताब है शायद .....