गम्भीर बात!
जब दो वयस्क लड़कियां एक साथ बैठ कर बिना हंसे कुछ देर तक बातचीत करती है तो समझ लेना चाहिए कि गम्भीर बातचीत चल रही है।
और इस बातचीत के जादू से एक भयानक कहानी का निर्माण हो जाएं या यूं कहें कि एक नया गृह उत्पन्न हो जाए , वैसे यह बातचीत कुछ गलत किस्म के लड़कों पर ही चल रही होती है , जो आगे जाकर भविष्य में उसमें से एक लड़की का पति ही होता है यह अलग बात है। इसलिए किसी भी लड़के पर गलत टिका टिप्पणी करके भविष्य के पति का अपमान न करें।