Rap try with beat
दौड्ता हू तेज़ रफ्तार मै
कही पीछे ना रह जाऊ
चल्ता हू धीरे धीरे
किसीसे टकरा ना जाऊ
डरता हू भगवान से
कही शैतान न बन जाऊ
पाप भी करता हू थोडा थोडा
कही भगवान न बन जाऊ
चुप रेह्ता हू महफिल मैं
कही बच्चा न बन जाऊ
औकात दिखा देता हू कभी कभी
कही जोकर न बन जाऊ
कर्म करता हू शिद्दत से
थोडी थकान थोडी मनन्त से
राम राम अपना दूर से
हरामीओ की जन्नत से
हौसला अपने सिने से
मौत ज्यादा बेहतर है
डर डर कर जीने से
अब आवाज उचि करने दे
आसमान को चीरने दे
थक गया ज़माने से
अब तो थोडा जीने दे।।
-Aryan Luhar