मैं तो कुछ कहने से रहा..
हाल ए दिल क्या है..
आसमाँ से ही पूछ लो
बारिश की वजह क्या है..
मोम की तरह पिघलता रहा
लकड़ी की तरह जलता रहा
कपूर की तरह मिटता रहा
भजियो की तरह तलता रहा
फिर जाना मोहब्बत में
सजा-ए-इश्क़ क्या है।
जमानेवालो समझ लो
वजह-ए-खामोशी क्या है
इश्क करो और फिर जानो
की बेवसी चीज क्या है।
-बिलगेसाहब