मैं मैं हूँ
तुम तुम हो
तुम मुझमें हो,
तो मैं तुम हूँ
मैं तुम में हूँ
तो तुम मैं हूँ
जब मैं मैं नहीं रहती
मैं तुम हो जाती हूँ
उसी वक़्त तुम मैं हो जाते हो
तुम भी तुम तुम नहीं रहते
मैं मैं तुमसे हूँ तुम तुम मुझसे हो
???
देखो इतनी complications हैं
तभी कहती हूँ दूर ना जाया करो??