?ये मेरे नीजी विचार है ?
आप सभी को सपरिवार
माँ आध्यशक्ति के पावन-पर्व
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।?
काश नवरात्रि 365 दिन होती
तो हर बेटी-बहु-माँ
हर रोज पूजा की अधिकारी होती
मान-सन्मान- की अधिकारी होती
तो संसार की बात निराली होती
काश नवरात्रि 365 दिन होती
कही कोई बेटी
हवस में ना कुचली जाती
कही कोई बहु
दहेज की आग में ना जलाई जाती
कहीं कोई माँ
वुध्धाआश्रम में ना पाई जाती
काश नवरात्रि 365 दिन होती
सरस्वती-लक्ष्मी-माँ पार्वती ने ही
माँ नव-दुर्गा रुप धरा था
संतो-भक्तों को दुष्टो से बचाने को
बेटी-बहु-माँ को इन्ही ने जन्म दिया है
सुष्टि के संचार को आगे बढ़ाने को
काश नवरात्रि 365 दिन होती
नारी ही सरस्वती नारी ही लक्ष्मी
नारी ही माँ पार्वती का स्वरुप है
यही बात जो हम सब समझ जाऐ
तो हर दिन तयोहार नवरात्रि हो
माँ नव-दुर्गा हर दिन हम पर खुश हो
काश नवरात्रि 365 दिन होती
.