बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को स्नेह से क्रोध पर, अच्छाई से बुराई पर, उदारता से लालच पर तथा सच्चाई से झूठ पर विजय पा कर अंहिसा, करूणा और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके विचार व उनकी शिक्षा सदैव हमको प्रेरित करती रहे। देशवासी महात्मा बुद्ध के शांति तथा सद्भाव के संदेश के साथ देश-प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
#BuddhaPurnima #BuddhaJayanti
#nayan_gundaniya