#kavyotsav -2
#मैं_प्यार_करता_था_हाँ_जी_मैं_प्यार_करता_था
मैं प्यार करता था हाँ जी मै प्यार करता था
एक मेरे कालेज की लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था
उसकी सादगी, सूरत उसकी हर प्यारी बात
न जाने क्यूँ मेरे दिल को यूँ ही मोह लेता था
उस गीत,नब्जों में हसतें अदाओं में
न जाने कैसे अपना अक्स देख मैं लेता था
मैं प्यार करता था हाँ जी मै प्यार करता था
एक मेरे कालेज की लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था
ओ दोस्त थी मेरी बस दोस्ती निभाता था
उससे बात करता था पर अपने जज़्बात छुपता था
उसको बिन बताये बेझिझक खूब प्यार करता था
चल जाये पता उसको ऐसा कुछ न काम करता था
मैं प्यार करता था हाँ जी मैं प्यार करता था
एक मेरे कालेज की लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था।