"माँ "
नाराज होने के बाद
लौट आती है माँ,
गुस्सा होने के बाद
लौट आती है माँ,
सुखों को छोड़
लौट आती है माँ ,
कष्टों के बीच
लौट आती है माँ ,
घर के साथ
लौट आती है माँ,
परिवार के लिये
लौट आती है माँ ,
घना प्यार ला
लौट आती है माँ ,
पहाड़ सी दिखती है माँ ।
**************
**महेश रौतेला