?|| *सुप्रभात, सुविचार* ||?
✍ *किसी से अपने जैसे होने की "उम्मीद" मत रखिये,*
*क्योंकि आप अपने "सीधे हाथ" में किसी का*
*"सीधा हाथ" पकड़ कर कभी नहीं चल सकते,*
*किसी के "साथ चलने" के लिए अपने "सीधे हाथ" में "उसका उल्टा हाथ" ही पकड़ना पड़ता है,*
*तभी साथ चला जा सकता है.*
मतदान अवश्य करें एवं व्ही.व्ही.पेट से अपने मतदान की पुष्टि भी स्वयं कर लें। मतदान दिवस: 12 मई, 2019, रविवार प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक।
वोट करना आपका अधिकार ही नहीं, ज़िम्मेदारी भी है। पोलिंग बूथ पर जाकर अपनी ज़िम्मेदारी निभायें।
? *आप का दिन मंगलमय हो*?