तेरी यादें आज भी दिल के दरवाजे पर दस्तक देती हैं,
हर शाम तेरी याद मेरा साथ देने आती है क्योंकि तेरी यादें मुझे तन्हा नहीं देख सकतीं..
सबके नसीब मे प्यार नहीं होता, कुछ मुझ जैसे बदनसीब भी होते हैं...
कभी सर्दी कभी गर्मी ये कुदरत के नजारे हैं,,
प्यासे वे भी रह जाते जो दरिया के किनारे हैं..