कौन हो तुम?
बड़ी देर से पीछा कर रहे हो,
क्या कुछ काम है मुझसे?
क्या तुमने मुझे पहचाना नहीं?
दो मिनट सोचने के बाद,
हा हा ठीक है समझ गया,
आओ लगे रहो पीछे मेरे,
कहा छोड़ने वाले हो मुझे तुम,
जब तक खुद मै त्याग नहीं कर दू,
बैताल हो तुम और मै बिक्रम।
मै और मेरी आत्मा
© Krishnakatyayan 2019