Quotes by ranjana in Bitesapp read free

ranjana

ranjana

@ranjana2002
(1)

my love story jau read kariye

"तेरी मुस्कान में वो सादगी है, जो दिल को चुपचाप छू जाती है,
तेरी आँखों में वो गहराई है, जिसमें हर ख्वाब डूब जाता है।

तू दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही मासूम तेरी फितरत होगी,
जिससे बात हो जाए, उसकी दुनिया ही जन्नत होगी।

तेरा शांत चेहरा, जैसे ठंडी हवा का झोंका,
जो थके दिल को भी एक पल में सुकून दे जाता है।

तू रौशनी है उन अंधेरों में, जहां लोग उम्मीद खो देते हैं,
तू वो खुशी है, जिसे पाने के लिए लोग उम्रें गुजार देते हैं।

काश मैं भी तेरी इन खामोश नजरों का हिस्सा बन जाऊं,
जहां लफ्जों की जरूरत ना हो, बस एहसास ही काफी हो।"

Read More

koi batayega ki yaha par earing kaise hogi

काश मोहब्बत भी इंसाफ करती,
तो हम भी आज किसी के 'सब कुछ' होते,
ना किसी के 'अतीत'।

"आज एक मंज़र देखा, बचपन याद आ गया,
खिलखिलाते वो दिन, मासूम सा वक़्त याद आ गया।

ना कोई फिक्र थी, ना कोई मजबूरी,
मिट्टी में खेलना, बारिश में भीगना, बस इतनी थी ज़रूरी।

आज बड़े हो गए हैं हम, सपनों के पीछे भागते,
पर वो मासूम सी हँसी, अब तस्वीरों में ही बसते।

काश फिर से लौट आए वो गली के मोड़,
जहां खुशियाँ थी मुफ्त, और ग़मों का ना था कोई जोड़।

दिल भारी है आज, आँखें भीग सी गईं,
बस किसी मासूम पल ने, फिर से बच्चा बना दिया कहीं। 😭**

Read More

खिलौने से शुरू हुईं थी जिंदगी, अब खिलौना बन कर रह गई हैं!

मुझे अगर कोई समझ पाया है तो वो मैं खुद हूं..

बाकी सब तो बस अंदाजे लगा रहे हैं..!!!

भरोसा टूटा है वहम की दवाई मत दो,

कहीं और जाकर शरीफ बनों.... मुझे सफ़ाई मत दो ।।।

इतिहास गवाह है जिसका चाय से लगाव रहा है उसके दिल में जरूर कोई घाव रहा है..!!

good night 🌃🌉🌉
"रात की चादर ओढ़ ली है सितारों ने,
नींद की दुनिया में खो जाने का इशारा है,
ख़्वाबों में मिलेंगे हम उसी चाँदनी के नीचे,
जहाँ हर दुआ में सिर्फ़ तुम्हारा ही नाम हमारा है।

शुभ रात्रि 🌙💤"

Read More