जब उम्र अधिक हो जायेगी
Deo की बजाय iodex की खुशबू आएगी
कहता हूँ अभी भी मिल लो
यह घड़ियां पलटकर नहीं आएँगी।
अभी तो आँखों में नूर बाकी है
फिर खूबसूरती नज़र नहीं आएगी
अभी तो यार होंगे अपने साथ
फिर walking stick नज़र आएगी
आवाज़ दोस्तों की सुन लो मज़े से
फिर कानों में hearing aid नज़र आएगी
हँस लो खिल खिलाकर
फिर denture झलक दिखाएगी
जब दोस्त बुलाएं चले जाओ फिर
doctor appointment से फुर्सत नहीं आएगी
समझ जाओ यारों समझ जाओ
चलती फिरती उम्र फिर नहीं आएगी !!
???