#loveYouMummy
प्यारी माई,
जानती हूँ, मैने अपनी फीलिंग्स कभी शेयर नहीं की और मुझे आता भी नही अपने मन में चल रही बातों को जुबान देना इसलिए सम्भव है मेरा यह पत्र देखकर आप अचंभित हो जाओ। माई, आप तो जानती ही हो, दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक रिश्ता, माँ और बच्चे का भी होता है और इसलिए मैं शुक्रगुज़ार हूँ कि मेरे नसीब में भी ये सौगात है। जैसे किसी भी बच्चे के लिए उसकी माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ होती है वैसे ही तुम मेरे लिए हो। और ये तुम्हारे ही प्यार और परवरिश का नतीजा है कि आज मैं इस काबिल हूँ कि अपनी आँखों में अनगिनत सपनों को संजोयें हुए हूँ। वो भी आप ही ही जिसने मुझे इन सपनों को देखने की हिम्मत और प्रेरणा मुझे दी। लेकिन माई मुझे माफ़ करना, मैं स्वभाव में आपकी तरह हूँ यह सच है लेकिन इस जिंदगी के सफर पर मैं आपकी तरह नही चलना चाहती। मैं बेफिक्री की जिंदगी जीना चाहती हूँ। जहाँ ना रिश्तों की परवाह होगी न समाज की। मैं, एक आज़ाद पंछी बनना चाहती हूँ, उन्मुक्त गगन में पंख फैलाना चाहती हूँ , अंजानी राहों से दोस्ती करना चाहती हूँ और फिर शाम ढले उस नन्हे से घोसले में लौटना चाहती हूँ जिसे मैंने अपनी मेहनत के तिनकों से बनाया होगा। जानती हूँ, किसी भी माँ की तरह आप भी मुझे समाज के सीधे सरल रास्तों पर आगे बढ़ते देखना चाहोगी लेकिन मैं ऐसा नही कर पाऊँगी। इसके लिए मुझे माफ़ कर देना।
आपकी बुद्धू बेटी
प्रतिभा_partu