राधे का कृष्ण, मीरा का गोपाल, नरसिंह का गिरधर, द्वारिका का रणछोड, गोपियों का कान, यशोदा का लाल, नंद किशोर, मक्खकन का चोर, और भक्त का भगवान।
'सबका कुछ ना कुछ है कृष्णा,और मेरा सबकुछ है कृष्णा' मनमोहना, प्यारकी परिभाषा है कृष्णा।
इस्क हमसे भी वो लूंट गया, इसलिए तो आजभी दिलदार है कृष्णा।