लहराते हुए झंडे को झुककर सलाम किया जाता हैं।
आजादी को पाने के लिए सर कुर्बान किया जाता हैं।
जो खून टपकता है सरहद की मिट्टी पर,
वहीं तो वतन का सबसे बड़ा इनाम बन जाता हैं जिसके दिल में हो भारत मां का सच्चा प्यार गहरा,
वहीं सिपाही दुनिया के लिए एक कहानी बन जाता हैं।
-Sunita bhardwaj