मैं और मेरे अह्सास
प्यार का पहला ख़त किताबों में मिला l
खूबसूरत सा नगमा कलामों में मिला ll
तन्हाई के लम्हे और भी रंगीन हो गये जब l
दिवाने ख़त का जवाब सवालों में मिला ll
बरखा के मौसम में भीगे दिन भीगी रातों में l
मुहब्बत रस भरा पियाला ख्वाबों में मिला ll
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह