✤┈SuNo न┤_★_
ए लड़की.मालूम था मुझे तुम मुझसे
दूर चले ज़ाओगे" प्यार और विश्वास
की बातें बस लफ़्ज़ों में निभाओगे,
लेकिन प्यार ज़ताने की मैंने क़ोशिश
नहीं क़ी यह झूठ मुझसे कह नहीं
पाओगे,
मालूम था मुझे तुम मुझे तन्हा कर
ज़ाओगे" इन गलियों से गुज़रना
मुश्क़िल था तुम ये मुश्क़िल सह
नहीं पाओगे,
लेकिन साथ निभाने की मैंने कोशिश
नहीं की यह झूठ मुझसे कह नहीं
पाओगे,
मालूम था मुझे, की बेवज़ह ही तुम
मुझसे रूठ जाओगे" इस तूफ़ान से
लेकर उस ठहराव तक तुम पानी
के संग बह जाओगे,
लेकिन तुम्हें मनाने की मैंने कोशिश
नहीं की यह झूठ मुझसे कह नहीं
पाओगे...🔥
@LoVe_AaShiQ_SinGh
╭─❀💔༻
╨─────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
╨─────────━❥