*दोहा-सृजन हेतु शब्द--*
*नया साल,नववर्ष,शुभकामना,*
*दो हजार चौबीस, अभिनंदन*
1 नया साल
नया साल यह आ गया, लेकर खुशी अपार।
जन-मन हर्षित आज है, झूम उठा संसार।।
2 नववर्ष
स्वागत है नव वर्ष का, देश हुआ खुशहाल।
विश्व जगत में अग्रणी, उन्नत-भारत-भाल।।
3 शुभकामना
मोदी की शुभकामना, मिले सभी को मान।
देश तरक्की पर बढ़े, बने विश्व पहचान ।।
4 दो हजार चौबीस
लेकर खुशियाँ आ रहा, दो हजार चौबीस ।
भूलो अब तेईस को, मिला राम आसीस।।
5 अभिनंदन
अभिनंदन है आपका, नए वर्ष पर आज।
कार्य सभी संपन्न हों, बिगड़ें कभी न काज।।
मनोजकुमार शुक्ल " मनोज "
🙏🙏🙏🙏🙏