मैं अगर बिखर जाऊं मुझ में कहीं तो
तू मुझे समेट लेना अपने आप में
तेरी मौजूदगी से मेरे जिंदगी का वह खौफनाक सफर का दौरा मैं भूल जाती हूं
तेरे होने से मुझे अपने आप में होने का ख्याल बना रहता है
मैं नहीं जानती कि मैं तुझे कैसे बताऊं
पर मुझे पता है तू मेरी आंखों को देखकर सब समझ जाएगी ...
- Bindu