Quotes by Kishore Sharma Saraswat in Bitesapp read free

Kishore Sharma Saraswat

Kishore Sharma Saraswat

@kishoresharmasaraswat6429
(15)

जब आप अच्छे, ईमानदार, योग्य और मेहनती लोगों से घिरे होते हो तो आपकी शक्ति कईं गुणा बढ़ जाती है।

कविता वह शक्तिशाली शिक्षण उपकरण है, जो चंद शब्दों के माध्यम से बहुत कुछ कहने की क्षमता रखता है।

'यदु ह वा आत्मसम्मितमन्नं तदवतितन्न हिनस्ति। यदयो हिनस्ति तद् यत् कनीयो भू न तदवति ।।'

अर्थात् आत्मसम्मित भोजन ग्रहण करने वालों की वह भोजन ही रक्षा करता है, तथा अ आत्मसम्मित भोजन ग्रहण करने वालों को भोजन ही हानि पहुँचाता है।

Read More

करोगे बुराई तो इज़्जत गिरेगी,
करोगे अच्छाई तो इज़्जत बढ़ेगी।
करो काम ऐसा जो मिसाल बन जाए ,
करो व्यवहार ऐसा जो धरा स्वर्ग बन जाए।

Read More

शुरू में जब कोई सोशल मीडिया से जुड़ता है तो मन में कुछ खास करने का उबाल उठता है, परन्तु लोगों की बेरुखी से यह उबाल धीरे- धीरे शान्त होने लगता है।

Read More

The books are loyal companions of both times of happiness and sorrow. They bring a person out of depression and insomnia. Books are an integral part of human life, just like a companion. While reading or writing a book, a person is living alive all those characters whom he is reading or writing. It has a positive effect on the human mind because at that time a young and capable character transmits his own energy within the human being, that is, the feeling of the body or mind of the reader and the writer also becomes the same. You must have seen a reader or writer of a rich literature while conversing, his face would never show a dejected expression, even though his own real life might be the opposite. The expressions of a young person will always be seen on his face.

Read More

यह आम धारणा है, जो व्यावहारिक रूप से भी प्रमाणित है, कि नियमित रूप से पढ़ने से मस्तिष्क का व्यायाम होता है जो उसे मजबूत बनाता है। जिससे उसकी संयोजकता बढ़ती है। मस्तिष्क जब स्वस्थ होगा तो इंसान की सोच, याददाश्त, एकाग्रता, शब्दावली, सामान्य ज्ञान, दुनिया के बारे में उसकी समझ और उसका दृष्टिकोण भी सुदृढ होंगे और ये वह गुण है जो इंसान को आत्मविश्वासी, आत्मसंयमी, आत्मसम्मानी, आत्मावलंबी और आत्मीयता से भरपूर बनाते हैं। संक्षेप में यदि कहा जाए, पढ़ने की कोई सीमा नहीं होती। यह एक अथाह सागर की भाँति है। जितना भीतर जाओगे उतना ही गहराई की मानिंद ज्ञानकोष बढ़ता चला जाएगा।

Read More

श्री किशोर शर्मा 'सारस्वत' प्रणीत उपन्यास

बड़ी माँ : एक समीक्षा

बड़ी माँ उनके रचनाधर्मी मानस का प्रतीक है। यह उपन्यास आदि से अन्त तक पाठक की जिज्ञासा और उत्सुकता को बाँधे रखने की क्षमता से पूर्ण है। इसमें सहजता, सरलता और स्वाभाविकता है। इस उपन्यास में मानवीय सवेदनाओं का मर्मस्पर्शी चित्रण हुआ है। माँ और बड़ी माँ में निहित महिमा-गरिमा का अनुभव पाठक को सहज ही हो जाता है। पुत्र के वियोग में विक्षिप्त और व्याकुल माता-पिता की मनोदशा और मनोव्यथा का दृष्य-वर्णन देखते ही बनता है। इस भावपूर्ण रचना के लिए इसके रचनाकार श्री किशोर शर्मा 'सारस्वत को उनके इस उत्तम प्रयास की मैं हृदय से सराहना करता हूँ। इसके लिए उन्हें मैं अपनी हार्दिक शुभकामना अभिव्यक्त करता हूँ। आशा करता हूँ कि वे भविष्य में इसी तरह अपनी रचनाधर्मिता को ग्रन्थबद्ध करते रहें।

डॉ० शशिकान्त राय

चण्डीगढ़।

Read More

Happiness is that priceless gift given by God, sharing which does not reduce the treasure of happiness but increases, as much as you distribute, it will come back to the person who distributed it. In my opinion, there is no other miracle bigger than this in this world.

What I mean to say is that no matter how skillful you are, no matter how wise you are, no matter how noble and prudent you are, you can not have complete control over every situation . You just try your best. You can, but that too has a limit and the one who takes care of the reins beyond that limit is called 'God'.

Read More