Next Ep,,,,💜
किसी अजनबीयो से ऐसे चिपकते देख आस पास के लोग काजल को आंख मुंह फाड़े देखे जा रहे थे। जिन्हे महसूस कर उन सातों बॉयज को अजीब लगने लगा लेकिन काजल ना समझ ये समझी की शायद ये अपनी सच्चाई सब से छुपाना चाहते हैं इसलिए भेष बदल कर आए हैं और ऐसे बिहेव कर रहे।
अनजाने में ही सही उसका सोचना सही भी था। इनकी सच्चाई जान कही भीड़ ना लग जाए उसके घर के दरवाजे पर,, वैसे ही सभी शक भरी नज़रों घूर रहे थे। सबकी शक्लों पर लिखा दिख रहा था काजल को की अभी आयेंगे और इनका मास्क निकाल फेक देंगे।
जिसे भाप वो अपना ड्रामा सीन स्टार्ट कर दी और सबको सुनाते हुए बोली "अरे यारों कैसे हो,,? स्कूल के बाद तो सब गुम ही हो गए थे बहुत सालों बाद याद आई मेरी ?"
फिर उनमें से एक पीठ जोरो से थपथपा कर खुद ही जवाब दी "कोई बात नहीं दूसरे शहर में रहते हो ना अपने काम में बीजी कोई न समझती हु मै,,अब क्या ही कर सकते हैं काम तो काम है,, कोई न यारों,, अच्छा है सही समय पर याद आई और आ गए,, अब आओ अंदर आओ,, देखो बाहर कितनी धूप है,, चलो चलो अंदर चल केक कट करते हैं मेरी ओर से बर्थडे पार्टी तुम सबको फ्री फ्री फ्री"
काजल की ये हरकत सातों बॉयज भी अच्छे से समझ रहें थे।
इसलिए चुप चाप घर के अंदर हो लिए काजल भी अंदर घुस गई और दरवाजा बंद करने से पहले बाहर झांक कर देखी उसकी बाते असर कर गई थी।
सारी भीड़ गायब हो गई चारों तरफ सुन सान जेसे एक सुई गिरे तो आवाज बम का हो वो चहकते हुए दरवाजा बंद की ओर हॉल में आई और एक बार फिर सबको नॉन स्टॉप साइड हंग की तो वो सभी भी इस बार उसका साथ दिए।
तभी उसका जबरदस्ती का दुश्मन भाई अपने रूम से बाहर निकल ये सीन देख अपना गला फाड़ते हुए चिल्लाया "मम्मी मम्मी चोर चोर चोर हमारे घर में चोर गैंग घुस आया"
ये सुन काजल के साथ वो सातों भी चौंक गए।
"ए चुप,,,कोई चोर गैंग नही खबरदार इन्हे चोर बोला
तो" काजल गुस्से में उसे डपटी लेकिन अजू चिल्लाना बंद नहीं किया।
अपने बेटे का शोर सुन मामी किचन से भागते हुए आई और उन सातों बॉयज को देख हैरानी से बोली "हे भगवान,,,तेरे बेट्स नही आए तो तू चोर को ले आई जन्म दिन मनाने,,पागल वागल तो नही हो गई सदमे से,,ना जानें किसी गली से उठा लाई है इन चोरों को "
वो सातों मामी की ओर घूरने लगे और समझ गए की ये औरत घमंड और नेगेटिव से भरी हुई हैं।
"मामी शीईई,,,ये चोर नही है यही तो,,," काजल उन्हे बताने को हुई की
"चुप,,, इनका हुलिया देख कर कोई भी बता देगा चोर ही है बड़ी आई मुझे सिखाने वाली" मामी उसकी बात काट उसे डपटी
इनका कम था जो अजु भी बीच मे घुस कर चापुलुसी करने लगा "मम्मी आपको पता है दीदी ना सबको चिपक चिपक कर गले भी लगा रही थी"
ये सुन सातों बॉयज हड़बड़ा गए थे लेकिन उनके पहनावे के कारण दिखा नही।
"हे भगवान शिव शिव शिव ये लड़की सच में हमारा नाक कटाएगी,,इन चोरों की संगती में ही बिगड़ी हुई है तू,, ह बेकार की जिद लिए बैठी है बेट्स आयेंगे बेट्स आयेंगे,, क्या खाक आयेंगे,, अरे कोई नहीं आने वाला समझी कहा वो विदेशी बड़े लोग और कहा तू हमारे सिर पर पड़ी बोझ,, औकात से बाहर के सपने देखना बंद कर दे" मामी फिर दहाड़े मारकर ताना बाना कसते हुए बोले जा रही थी।
ये तो रोजका था इसलिए काजल को कोई फर्क नहीं पड़ता था चाहे किसी के भी सामने ऐसे जहर उगले लेकिन पता नहीं आज अपने बैंगटन बॉयज के सामने ए सब कुछ अच्छा नही लग रहा था उसे मानो मामी उससे ज्यादा उसके BTS की इंसल्ट कर रही हो उसे अंदर ही अंदर घुटन सी हो रही उनकी जली कटी सुन
"मामी सुनो तो,,," काजल अपनी सफाई देने को हुई की
मामी फिर बीच में घुस गई और सेवन बॉयज के सामने हाथ जोड़ बोली "चोर भाई साहब हम गरीब लोग हैं कुछ चुराना मत चाहो तो केक नाश्ता खा के जाओ"
काजल अपना सर पीट ली मामी तो उसकी बात सुनने को तैयार ही नही थी अपनी ही ताना शाही किए जा रही थी तभी सातों बॉयज ने अपने चेहरे पर से पर्दा आई मीन मास्क निकाला और फिर क्या एक एक का चेहरा देख मामी और उनका लाल अजू आख मुंह फाड़े उन्हे देखते रह गए।
साथ में काजल भी यकीन मानिए यकीन करना बहुत मुश्किल हो रहा था उसके लिए।
साक्षात BTS बॉयज खड़े थे उसके घर में उसके आखों के सामने उसके सेवन बॉयज
देखते हुए उसके मुंह से अनायस ही निकल गया "हाय राम मैं मरजावा"
सातों बॉयज "तुमने कुछ कहा काजल" बॉयज ने उसकी ये लाइन नही सुनी थी। काजल पहले तो हा में फिर हड़बड़ाकर नही में सिर हिला दिया ।
"बाल बाल बच गई अगर सुन लेते तो इनके सामने तो मैं शर्म से मर ही जाति" वो मन में बोली क्या करती कितनी तितलियां उड़ रही थी उसके मन में वही जानती है।
मामी आखें फाड़े मन में "हे भगवान ये लोग तो सच में आ गए,,कही सपना तो नहीं देख रही ना मैं?" ये जानने के उन्होने अपने बगल में खड़े अपने लाल अजु के हाथ में चिमटी काटी और छोड़ी ही नहीं
अजु दर्द से चीखने की लगा "आह,, मम्मीईई,,,ये क्या कर रही हो?"
मामी हैरानी से "मतलब ये कोई सपना नही"
अजु दर्द से कल्पते हुए "आह,, हा कोई सपना नही है अब छोड़ो मुझे"
मामी हड़बड़ा कर छोड़ दी "माफ कर मेरे लाल ज्यादा तो नहीं लगी,,ए सब ना इस बोझ के वजह से हो रहा है" और उसका हाथ पकड़ सहलाने लगी।
Suga को और बर्दास्त नहीं हुआ तो वो मामी पर ठंडी निगाह डाल कर "एक्सक्यूज मि,, ये क्या बोझ बोझ लगा रखा है? आप काजल को बोलने देंगी की नही?"
मामी मुंह बनाते हुए "ह,, हा हा तो बोले ना मैने कहा उसका मुंह सुई धागे से सील रखा है बात कर रहे"
Rm शांति से मुंह तोड़ जवाब दिया "मेम काजल के मुंह का तो पता नहीं लेकिन जब तक आप अपना मुंह नही सिलेंगी किसी को बोलने का मौका नहीं मिलेगा"
मामी हैरानी से "क्य,,क्या बोला,,?"
सभी बॉयज काजल को देख पुछे "काजल तुम्हारी मामी बहरी भी है क्या?"
काजल चौंक गई।
तो वही मामी गुस्से से "क्या कहा फिरसे बोलना?"
Suga भड़कते हुए "अब क्या पोंगा लेकर बोले बहरी औरत"
मामी अजू सहम कर रह गए।
( __/)
( • . •)
( >💜 लो आ गया मामी की बोलती बंद करवाने वाले मसीहा,, काजल के दिल के सात टुकड़े,, आए हाए समझ नहीं आ रहा ये लाइन प्यार की है वार की? खैर देखते हैं आगे क्या भूचाल होता हैं? और प्रतियोगिता के लिए लिख रही हु तो प्लीज सपोर्ट करिए हमको,, हम निराश नहीं करेंगे आपको।
To be continue,,,, 💜