Devil's King or Queen - 15 in Hindi Drama by neha books and stories PDF | Devil's King or Queen - 15

The Author
Featured Books
Categories
Share

Devil's King or Queen - 15

अब तक 

रानी ने बताया कि माही उस के लिए एक दम डेविल बन सकती है 

अब आगे

फिर रानी ने माही के बारे में बताया कि माही को सब अब है हमारे पेरेंट्स के बारे में लेकिन वो मुझे ऐसे दिखाती है कि उसे भी कुछ याद नहीं

राज पूछता है कि क्या मतलब कि उसे तुम्हारे पेरेंट्स के बारे में सब पता है लेकिन वो हमे बताती नहीं है 

रानी मुझे ये थी नहीं पता लेकिन है उसे पता है हमारे पेरेंट्स के बारे में 

रानी आगे कहती है कि माही को सब कुछ आता है सब कुछ  आता है कुकिंग से लेकर ड्राइविंग है 

रानी आगे कहती है में इस समय डॉक्टर की पढ़ाई  कर रही हु वो भी सिर्फ ओर सिर्फ माही की वह से माही खुद ने मेरे लिए पढ़ाई छोड़ दी ताकि के  पढ़ सकू 

माही दिन में तो सामान की डिलीवरी करती है और रात को अपने डिजाइन तैयार करती है 

बुआ जी कहती जा की डिजाइन मतलब कैसे डिजाइन।

रानी आप लोग moon स्टार light नाम का यूट्यूब पर एक चलें है (यह बस एक कहानी के लिए लिया हुआ नेम है )

(सुहानी ये उन 6 लोग में से एक है बुआ जी की बड़ी बेटी )

सुहानी  में जंतु हु ये आपने डिजाइन को ऑनलाइन सेल करती इन के एक एक डिजाइन की कीमत लाखो रुपए होते है

राज हा इस के बारे में थी मैने भी सुना है

रानी हा ये  चलें माही का ही है 

वही उन सब के बीच एक लड़की बैठी थी एलटी जो अब तक सदमे में थी वो जल्दी से बोली क्या सच में वो माही है 

रानी हा 

(इस लड़की का नाम है  सौम्या ये भू जी की सब से छोटी बेटी है बुआ जी के बेटे का नाम राहुल है जो इन दोनों बहन  के बीच का है)

सौम्या खुश होते हुवे तुम्हे पता है कि में इस के डिजाइन की बहुत बड़ी फैन हु मेरे पास उस के डिजाइन की लगभग सभी ड्रेस है 

रानी हंसते हुवे सेम टू यू मेरे पास भी उस की सारी डिजाइन की ड्रेस है 

तभी राज बीच में bhol pada बड़ा थी माही ने पढ़ाई क्यों छोड़ी उसके पास  पैसा है ना 

रानी ने कहा पता नहीं मैने भी उसे काफी बार पहुंचा थी उस ने मुझे कभी आंसर नही दिया 

रानी आगे कहती है माही किसी चीज से नहीं डरती किसी चीज से नहीं कोई लड़की छिपकली से डरते है कुछ कॉक्रोच से डरते है कुछ अंधेरे से डरते है लेकिन महज किसी चीज से नहीं डरती

बुआ जी क्या माही को कभी गुस्सा आता है 

रानी नहीं कभी नहीं बड़जब में उसे मंदिर जाने को कहती हु तो वो मुझे से पूरा पूरा दिन बात नहीं करती अब तो मैने भी मंदिर जाना ही छोड़ दिया ताकि माही मुझे से नाराज न हो वैसे तो माही मेरी सारी बात मानती है चाहे में कुछ भी माही लेकिन एक मात्र मंदिर जन वाली बात नहीं मानती है 

ऐसे रानी माही के बारे में बहुत कुछ बताती है

बुआ जी के सात जो6 मेंबर आए थे उन में से चार को तो बता दिया एक थी उनका पति और थीं उन के बचे 

बची दो भी लड़की है पहली नाम है रसिक का राज की छोटी भाव ओर दूसरी रुचि राजवीर की छोटी बहन दोनों ही नटखट है दो नो ही माही और रानी की उम्र की है और कॉलेज में है

Okkkkkk byyyyyy