The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
#kavyotsav2 /motivational *मन के जीते जीत है:* इक दिन उससे मुलाकात हूई जो कभी बी पाँझिटिव्ह था । फोटोकापी के निगेटिव्ह से भी वह आज निगेटिव्ह था ।। पुछने पे बोला, अब दिल मे पाँझिटिव्हिटी नही जगती । कितनी भी कोशिश कर लो सफलता हाथ नही लगती ।। कई बार हिमाकत कर ली हर बार मुकी ही खाई है । हर दिन कि सुबह मेरे लिये मायुसी ही लाई है ।। बिवी, बच्चे, दोस्त सब पराये सारोंने मुह फेर लिया । नाकामयाब का साथी गम हि है बस उसीने मेरा साथ दिया ।। कुछ न बचा जीवन मे सोचा अब जीना ही छोड दूँ । जिंदगी तो साथ ना दे पाई कम से कम मौत का तो साथ दूँ ।। बात सुन उसकी मै तो जोरो से हस दिया । जरा सी टेन्शन देख अपना जीवन चिता पे रच दिया ।। पाँझिटिव्हिटी का मतलब हर बार सफलता नही होता । वह तो अंगारा होता है जो बुझने तक शांत नही होता ।। टेन्शन मांगता है अटेंशन उसको इग्नोर करते जाना । टेन्शन को टेन्शन देना ना कि डर के भाग जाना ।। आगे मत बढना कहके लहरे हमें डराती है । आगे हि बढना है कहके जीद लहरों को हराती है ।। आगबबुला जलता सुरज हमारे कदम जलाता है । हमारे दिलो कि ज्वाला को वह पगला भाप भी ना पाता है ।। असफलता कभी हमें रोक नही पायेगी । लाख कोशिशो के बाद कभी तो सफलता आयेगी ।। मन के हारे हार है मन के जीते जीत । असफलताओं को पिछे छोड आगे बढ मेरे मीत ।। उसका चेहरा चमक गया मानो अंधेरा उजाले में बदल गया । मिलते है दोस्त कह के वो जिंदगी जीने निकल गया ।।
#kavyotsav2 /भावनाप्रधान *हम भी दिवाली मनायेंगे ।:* बाबा कहता है, इस साल हम भी दिवाली मनायेंगे । आशा है उसको, सारे दिये बिक जायेंगे ।। अनपढ है मेरा बाबा, दुनिया कि उसे खबर नही । माँल कि रंगीन लडियों के आगे, हमारे दियों कि कुछ कदर नही ।। दिये ना सही रंगोली तो लोगे । सफेद, लाल, पिला सारे रंग अनोखे ।। सुना है माँल में अब रंगोली भी बिकती है । खरीददारो कि सारी भीड अब वही पे भटकती है ।। ना बिकेंगे दिये, ना बिकेगी रंगोली । कैसे मनायेंगे, हम इस साल दिवाली ।। पटाखे, मिठाई, कपडे, इसलिये तो दिवाली मशहूर है । ऐसी दिवाली से हम अब भी कोसों दूर है ।। दिवाली दियों का त्यौहार सबके लिए खुशीया लाती है । पता नही सच है क्या इस्कूल में बाई तो यही सिखाती है ।। दियों का त्यौहार फिर भी दिये खरीदें ना जाते । खूशियों के भवरें भी तो आसपास नही मंडराते ।। इस साल मिठाई नही सुखी रोटी से काम चला लेंगे । बाबा कहता है, अगले साल हम जरुर दिवाली मनायेंगे ।।
#kavyotsav2 / comedy *मेरी शादी करवाओ....:* कहानी ये मेरे जीवन की कुछ अजबसी कुछ गजबसी । थोडा अँक्शन, थोडी ट्रेजडी, थोडा मसाला, थोडी फँण्टसी ।। बात जब जीवन की हो, तो जीवन अकेले बिताया नही जाता । और यही तो दुःख है कि मेरे लाईफ में किसी को इंटरेस्ट ही नही आता ।। कोशिश तो बहुत करी मैने पर कोई पट ना पाई । गर्लफ्रेंड बनाने के हर कोशिश में मैने हमेंशा मिट्टी ही खाई ।। एक लडकी थी काँलेज में श्रुती उसका नाम था । दिखने में सुंदर, गहरी आँखे, चंचल उसका स्वभाव था ।। मैने उसे, उसने मुझे देखा, हम दोनो कि आँखे चार हो गई । मैं बस उसके ख्वाब देखता रहा वो किसी और के साथ फरार हो गई ।। काँलेज छुटा, नौकरी लगी, पर अकेलेपन का श्राप न छुटा था । पता हि न चल रहा कि क्यों मेरा भाग्य मुझसे रुठा था ।। पर एक दिन सुरज निकला, सोयी किस्मत ने करवट ली । सीने में हलचल हुई, जब उसने दिल पें दस्तक दी ।। आँफिस में आयी एक नयी लडकी नयना उसका नाम था । हर रोज मुझे देख कर मुस्कुराती, न जाने मुझ में क्या चार्म था ।। उसकी मुस्कान का जवाब मैं हसकें देता था । कहना था उससे कुछ पर बात ही ना कर पाता था ।। ये भी भ्रम तुटा, कुछ दिनों के बाद । जब समझ आयी मुझे उसकी एक बात ।। आँखे उसकी पहलेही पिछेवाले शर्माजी से लडी थी । और उनके लव्हरेज के बीच मेरी कुर्सी आ पडी थी ।। फिर सोचा लव्ह मँरेज नही, मेरीवाली अरेंज मँरेज से आयेगी । वही मेरे छोटे से घर को खुशीयों से सजायेगी ।। मँरेज ब्युरो में नाम लिखाया, माँ ने रिश्तेदारों से बात छेडी । भैय्या आँनलाईन देख रहे, पर कही सें रिश्ते की बात ना आई ।। घर में खुशीयों के मेले लगे, दूर के फुफाजी जब रिश्ता लाये । दिवाली तो थी नही, फिर भी माँ ने घर में दिये जलाये ।। लडकी देखने गया, किस्मत यहाँ भी काम ना आई । सैलरी, गाडी, बंगला उसके बडे बडे ख्वाहिशों कि लिस्ट सामने आई ।। अब मेरा रिजेक्ट होना, तो जाहिर था । वैसे भी इस हूनर में मैं बडा माहिर था l सर पें बाँधे सेहरा, राह तकु हमसफर कि । कर ले मुझे खुद में समाँ, प्यारी सी उस नजर की ।।
#kavyotsav2 / motivational *मै दूर तक चलता रहा ।:* जिंदगी से मांगी खुशी उसने कहा, पहले कुछ कर दिखा । खुशी छुपी थी दिल के अरमानो में न जाने मंझील छुपी थी कहा ।। मंझील पाने कि जिद में मै दूर तक चलता रहा ।। सफर आसान न था रास्ता कठिनाईओं से भरा रहा । लढना तो आता न था फिर भी सीना ताने तुफान में खडा रहा ।। मंझील पाने कि जिद में मैं दूर तक चलता रहा ।। तुमसे ना हो पायेगा सगे, संबंधी, दोस्तों ने यही कहा । साथ छुटा अपनों का राही ना कोई मेरे साथ चला ।। मंझील पाने कि जिद में मै दूर तक चलता रहा ।। मुश्किल दौर था वो भी आज जो सपनों सा लगा । अभी और भी मंझीले हासील होंगी आगे बढना है मुझे सदा ।। मंझील पाने कि जिद में मैं दूर तक चलू हमेशा ।।
#kavyotsav2 /emotions *कलम:* दिखने में है छोटीसी, पर बहूत बडी तोप है । साथ रहती है हमेशा ही, ये कलम मेरी दोस्त है ।। माना कि है बेजुबाँ, फिर भी वो बोलती है । पैर भी तो है नही, फिर भी वो चलती है ।। जब बोलती है मीठे बोल, शहद भी बराबरी न कर पाती । जब चलती, तो ऐसे चलती, समशेर भी फिकी पड जाती ।। शब्दो से खेलना, भले ही मुझे आता है । पर कागज पर उनको जखडना, कोई और न कर पाता है ।। कभी लिखती कविता ये, कभी कभी प्रेमकहानी । कभी किसी अपने को खत, और कभी बस बहता पानी ।। हमेंशा बस चलना हि आता, रुकना उसने सिखा हि नही । दुनिया छोड जाये मुझे, पर बेईमानी उसके स्याही में नही ।। मेरे इस दोस्त कि कैसे पैसों में किमत होगी । उसके प्रतिभा कि पहचान, किसी कलमवाले को ही होगी ।।
#kavyotsav2 *पथ्थर हूँ मैं .....:* कोई जो पुछे मुझसे कौन हूँ मैं ? कह देता हूँ पथ्थर हूँ मैं । दिखता है सब, सुनता भी हूँ, ख्वाहिशें हजारों, दिल में रखता भी हूँ । फिर भी कहता हूँ पथ्थर हूँ मैं । जानवर तो नही, उससे भी बदतर हूँ मैं । लडकीयों से छेडछाड रस्तें में रोज हि होती । फिर भला मेरी आँखे, उसे क्यों ना देख पाती । आयें दिन अखबार में बलात्कार कि खबरें छपती । पढता तो मैं भी हूँ , पर दिल को वो बात नही चुभती । कभी पुछा नही खुदसे, ऐसा क्यू हूँ मैं ? बस यही कहता हूँ, पथ्थर हूँ मैं । जातपात का वायरस लहू में उबल रहा । फिर भी हम कहें एक है सारा जहाँ । सुनकर झुठी ये बाते, अनसुना करता हूँ । उधार कि है जात, फिर भी उसे ओढ के सोता हूँ । इस दोगलेपन को, जानकर भी सह लेता हूँ मैं । क्या करू सरकार, आखिर पथ्थर हूँ मैं ।
#kavyotsav2 *जातपात की डोरी:* ना गलती तुम्हारी थी । ना गलती उसमें मेरी थी । घोट दिया जिसने प्यार का गला, वो जातपात की डोरी थी ।। मैं काला सावला, तुम चाँद सी गोरी थी। मैं दसवी फेल, तुम्हारी डाँक्टरेट की तैय्यारी थी ।। फिर भी मैं उच्च था, और तुम नीच थी । क्योंकी हमारे बीच, जातपात की डोरी थी ।। मैं था ठाकुर, और तुम शुद्र थी । एक दुसरें से प्यार करने की, हमें ना मंजुरी थी ।। जो ना होनी चाहियें, वही गुस्ताखी हो रही थी । हम दोनों का प्यार करना, मानों जैसे कि एक चोरी थी ।। घरवाले ना माने, प्रेम पें जात भारी थी । हम भुल गये थे, बीच हमारे जातपात की डोरी थी ।। प्यार तो दोनों ने किया, पर सजा सिर्फ उसें मिलनी थी । तुकडों में काट दिया उसे, वो निचले जात की जों छोरी थी ।। तरस भी न आया था, समशेर घुमाते जालीम कों । प्रेम हि तो सबकुछ है, फिर क्यों जात इतनी जरुरी थी ।। जातपात के इस भवर ने, जिंदगी मेरी तबाह कर दी थी । घोट दिया जिसने प्यार का गला, वो जातपात की डोरी थी.... वो जातपात की डोरी थी....
#kavyotsav2 / motivational *Journey towards my dream:* In the journey towards my dream, many times i may fall, If i can't walk further at least i will crawl. Everything is possible at least i can have a try, choice is mine live positive or go on cry. Safety zone or dream difficult to choose, why worry so much when i have nothing to lose. Be patient, dream can't come true over night, I'm consistent in my journey i will get its sight. Life is our teacher she takes our test, never disappoint her will give always my best. Failure is part of life it will give me pain, this is my time to rise up & fight again.
#kayotsav / love नकळत मी तुझा होवुन गेलो।। तुझ्या प्रितीच्या पहिल्या नजरेत, मी चिंब न्हाऊन गेलो । नकळत माझ्याच मी, तुझा होऊन गेलो ।। प्रेमाचा अर्थ मी, जाणलाच नव्हता कधी । पाहुनी तुज सामोरी आज, काहितरी होतंय या हृदयी ।। अनाकलनीय हृदयीची धडधड, तीस अॅसिडिटी मी म्हणुन गेलो । नकळत माझ्याच मी, तुझा होवुन गेलो ।। भेट तुझी-माझी, अशी सहज होवून जावी । न दवडता क्षण जराही, प्रेमगीते आपण गावी । प्रेमगुंजन करण्याऐवजी, नोकझोक करुनी गेलो । नकळत माझ्याच मी, तुझा होवुन गेलो ।। स्मृतीपटलावर माझ्या पहिल्या भेटीची आठवण ताजी । कसे अडकलो प्रेमबंधनी, ओळखही नसता जराशी ।। पहिली भेट ती दोघांची, अजुनही विसरू नाही शकलो । जेव्हा पहिल्यांदा मी नकळत, तुझा होवुन गेलो ।।
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser