वकील का शोरूम

(0)
  • 1.7k
  • 0
  • 438

न्यायालय परिसर का हॉल खचाखच भरा था। वहां वकीलों के अलावा उनके मुंशी, क्लाइंट्स व अन्य कामों से आने-जाने वाले लोग मौजूद थे और वहीं एक अलग कोने में बैठा था एक नौजवान वकील । बदन पर सफेद पेंट व कमीज तथा ऊपर काली जैकेट शरीर किसी फिल्मी अभिनेता जैसा खूबसूरत । बड़ी-बड़ी आँखें व क्लीन शेव्ड चमकता दमकता हुआ चेहरा । वह क चुपचाप बैठा था। न तो उसके पास कोई मुंशी बैठा था और न ही कोई क्लाइंट । वह होंठों पर मुस्कराहट बिखेरे हर आने-जाने वाले व्यक्ति को ध्यानपूर्वक देख रहा था।

1

वकील का शोरूम - भाग 1

न्यायालय परिसर का हॉल खचाखच भरा था।वहां वकीलों के अलावा उनके मुंशी, क्लाइंट्स व अन्य कामों से आने-जाने वाले मौजूद थे और वहीं एक अलग कोने में बैठा था एक नौजवान वकील ।बदन पर सफेद पेंट व कमीज तथा ऊपर काली जैकेट शरीर किसी फिल्मी अभिनेता जैसा खूबसूरत । बड़ी-बड़ी आँखें व क्लीन शेव्ड चमकता दमकता हुआ चेहरा ।वह क चुपचाप बैठा था।न तो उसके पास कोई मुंशी बैठा था और न ही कोई क्लाइंट । वह होंठों पर मुस्कराहट बिखेरे हर आने-जाने वाले व्यक्ति को ध्यानपूर्वक देख रहा था।तभी वहां किसी गेंद की तरह लुढ़कता हु एक सरदार ...Read More

2

वकील का शोरूम - भाग 2

"सिर्फ समझने से क्या होता है सर।""सोचने-समझने से ही बड़ी-बड़ी मंजिलें पार होती हैं मिस्टर शर्मा। मैं अपने आप जो समझता हूं, उसे बहुत जल्दी साबित भी करके दिखाऊंगा।""लेकिन इतनी बड़ी बिल्डिंग का आप क्या करेंगे?" "उसमें में एक बहुत बड़ा शोरूम खोलूंगा।""किस चीज का शोरूम ?"कानून का।""शोरूम में आप बेचेंगे क्या?"कानून की धाराएं।” युवक सपाट स्वर में बोला- “हर धारा का अलग रेट माल की गारंटी ।”“मैं कुछ समझा नहीं।""मिस्टर शर्मा। मेरी नजर में इस दुनिया की सबसे महंगी चीज कानून है। इसे बेचना बहुत बड़े लाभ का सौदा है। मैं अपने शोरूम में वह हर माल रखूंगा, ...Read More