हम बदले तो ताना मिला,
तू बदला तो वक्त का बहाना मिला।
हमसे दूर होकर खुद को सयाना समझा,
पर भूल गया कि तुझसे पहले हमें जमाना मिला।
तेरे जाने से जो खालीपन आया था,
अब उसी जगह पर सुकून पाया है।
तू रूह से गया था, पर सच सामने अब आया है
जो दिल तोड़ दे… उसे हमने दिल से मिटाया है
__Demom