मेरी हालत, किसी सड़क किनारे अपने साए से भी छुप कर बैठे, उस फ़कीर जैसी है, जो किसी को भी सिर्फ़ दुआ के सिवा, कुछ नहीं दे सकता ।। सुना है फ़कीर की दुआ, ख़ुद उसे छोड़ कर बाकी सबको दी हुई मुकम्मल जाती है.....!!
मेरी हालत, एक फ़कीर जैसी है, जिसके पास दुआओं के सिवा और कुछ भी देने को नहीं, सुना है दुआ से ऊपर कुछ भी नहीं.......