Quotes by shabdh skhi in Bitesapp read free

shabdh skhi

shabdh skhi

@sayali3998


ख़ुशी ज़िंदगी के unh
पलों का नाम है जिन्हें हम
खोना नहीं चाहते।
लेकिन ये लम्हे मेहमान की
तरह आते है और गुजर जाते
है .....
- shabdh skhi

Read More

मैं आने वाले कल से नहीं डरती
क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने।
- shabdh skhi

जीवन के इस किस्से में
बहुत कुछ आया मेरे हिस्से में..
कभी महकते फूल तो कभी
बेजान पंखुड़ियां, हर गम से
मिले हम.. समझकर
क़िस्मत की अटखेलियां ..
नई सुबह नया दिन समझकर
हर दर्द को दिल में दबा लिया..
- shabdh skhi

Read More

अंत में हुई बेइज्जती इतनी
भयानक थीं की सारी यादों
की कोई क़ीमत ही ना रही..!
- shabdh skhi

अकेलेपन का ये सफ़र एक सजा जैसा है,
हर पल में बस दिल का दर्द बसा है।
- shabdh skhi

दिसंबर तो यू ही बदनाम है,,
छोड़ने वाले महीना नहीं मौक़ा
देखते है ......

उम्मीद जिंदा रखनी चाहिएं
एक न एक दिन हवा अपना रुख
ज़रूर बदलेगी ..💯
- shabdh skhi

"अंदर की घुटन"
सबसे भयानक
होती है,
जो एक मासूम दिल
को बुरा बनने पर
मजबूर कर देती है !


- shabdh skhi

बेकद्र वालों के
हाथो अगर चांद
भी लग जाए
तो वो उसे भी
ग्रहण लगाने का
हुनर रखते हैं ..
- shabdh skhi