Quotes by shabdh skhi in Bitesapp read free

shabdh skhi

shabdh skhi

@sayali3998


कोई मिलने आए ना आए,
आपके कर्म आपसे मिलने ज़रूर
आयेंगे। ♥️💯
"Believe in karma"..
- shabdh skhi

मेरी आंसुओं की हाय लगीं हैं उसे,
सोचों ... कैसे किसी की मोहब्बत
रास आएगी उसे ..
- shabdh skhi

बहुत खूबसूरत होता हैं वो रिश्ता ...
जहां एक ने कभी बांधा नहीं और
दूसरे ने कभी छोड़ा नहीं ...
- shabdh skhi

, दिल दफ़न भी हो जाएं तो किसको ख़बर होती हैं,
दिल को आख़िर कफ़न की जरूरत जो नहीं होती हैं।
- shabdh skhi

इन्सान का चेहरा नहीं ..
उसकी सोच और व्यवहार बताता है..
कि वो कितना खूबसूरत है..
- shabdh skhi

ठहरना वही, जहां रूह मुस्कुरा दे ....
- shabdh skhi

ख़त्म हो गई नादानियां,
बन गए समझदार,,,,
पहले कुछ ना मिलने पर रोते थे,
अब सब खोकर हंसते हैं ..!!
- shabdh skhi

सब से बड़ी लड़ाई लड़ी जाती हैं.. मन से
जिसमें बिना रक्त बहे पूरा इन्सान मर जाता हैं।
- shabdh skhi

"सैयaरa मूवी से एक चीज तो
सिखी महादेव ....
.. रूह में बसे शख्स से कभी नफ़रत
नहीं होती, चाहे वो कितनी भी
तकलीफ़ क्यों ना दे"..
- shabdh skhi

Read More